Delhi Rain ने खोली System की पोल, पहली बारिश में ही क्यों डूब गई राजधानी? एक तरफ गर्मी से राहत, तो दूसरी तरफ सड़कों पर सैलाब...देखिए देश की राजधानी का चौंकाने वाला मंजर।
दिल्ली-एनसीआर में मानसून की पहली ही बारिश ने जहां लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर सरकारी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। बुधवार और गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद के कई इलाके पानी में डूब गए, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। राजधानी की सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं और घंटों तक लगे जाम ने लोगों को बेबस कर दिया।
इस बारिश ने एक बार फिर दिल्ली के ड्रेनेज सिस्टम की खामियों को उजागर कर दिया है। सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन को मानसून आने की खबर नहीं थी? आईटीओ, प्रगति मैदान टनल, मंडी हाउस और उत्तम नगर जैसे प्रमुख इलाकों में भारी जलभराव देखा गया। सबसे चिंताजनक खबर दिलशाद गार्डन से आई, जहां दो एम्बुलेंस करीब 45 मिनट तक जाम में फंसी रहीं। नालों और सीवरों के ओवरफ्लो होने से कई रिहायशी इलाकों के घरों में भी पानी घुस गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
गुरुग्राम में तो हालात और भी बदतर हो गए, जहां बीते 12 घंटों में रिकॉर्ड 133 मिमी बारिश दर्ज की गई। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कॉर्पोरेट दफ्तरों को अपने कर्मचारियों के लिए 'वर्क फ्रॉम होम' की एडवाइजरी जारी कर दी। मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में भी रुक-रुक कर बारिश का अनुमान जताया है, ऐसे में सवाल जस का तस है कि क्या देश की राजधानी ऐसी आपदाओं के लिए तैयार है?
About the Story:
The first monsoon rains of 2024 brought both relief from the heat and chaos to Delhi-NCR. Heavy rainfall led to severe waterlogging and massive traffic jams across Delhi, Gurugram, and Noida, exposing the failures of the civic drainage system. The situation was critical in Gurugram, which received a record 133mm of rain, prompting the administration to issue a 'Work From Home' advisory. This report covers the ground reality, the administration's preparedness, and the IMD's forecast for the coming days.
#DelhiRain #Monsoon2024 #DelhiWaterlogging #OneindiaHindi
Also Read
Delhi Rain: दिल्ली में झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया 'येलो' अलर्ट, राजधानी पहुंचा मानसून :: https://hindi.oneindia.com/news/new-delhi/delhi-rains-today-thunderstorms-imd-issues-yellow-alert-delhi-mein-kab-aayega-monsoon-aaj-ka-mausam-1327693.html?ref=DMDesc
Delhi Weather: दिल्ली में रिकॉर्ड बारिश ने मचाई अफरा-तफरी, मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी फिर हुई फेल :: https://hindi.oneindia.com/news/delhi/delhi-weather-record-heavy-rain-in-delhi-weather-department-forecast-prediction-failed-again-1285323.html?ref=DMDesc
Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, जम्मू कश्मीर में भूस्खलन :: https://hindi.oneindia.com/news/india/aaj-ka-mausam-alert-of-storm-and-rain-in-many-states-including-delhi-ncr-landslide-in-jammu-and-ka-1285315.html?ref=DMDesc